फ़रवरी 25, 2025 10:10 पूर्वाह्न

printer

केरल में तिरुवनंतपुरम में एक व्यक्ति ने वेंजरामूडू पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

केरल में तिरुवनंतपुरम में एक व्यक्ति ने वेंजरामूडू पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इसने परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या की बात स्‍वीकार की है। संदिग्ध की पहचान अफ्फान के रूप में हुई है। उसने दावा किया कि उसने तीन घरों में छह लोगों की हत्या की है, जिसमें उसकी मां भी शामिल है। हमले में पांच की मौत हो गई, जबकि उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस दावों की जांच कर रही है और आगे के सबूत जुटा रही है।