केरल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कौल ने सभी जिलाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धन के अवैध लेनदेन पर नजर रखने और इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वह राज्य के 6 जिलों, एर्नाकुलम, अलपुझा, कोट्टायम, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम में चुनाव तैयारियों का आकलन करने के लिए आज कोच्चि में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आम चुनाव के मद्देनजर बैंकों में संदिग्ध लेनदेन पर नजर रखी जायेगी। पड़ोसी राज्यों के साथ सीमा साझा करने वाले जिलों में कड़ी जांच की जाएगी और चेक पोस्ट पर सीसीटीवी से निगरानी बढ़ाई जाएगी।
Site Admin | मार्च 23, 2024 8:27 अपराह्न
केरल में जिलाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धन के अवैध लेनदेन पर नजर रखने का निर्देश