केरल में आज नामांकन पत्रों की जांच के बाद 204 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए। 86 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज कर दिए गए। मुख्य चुनाव अधिकारी संजय कौल ने कहा कि सोमवार को नाम वापसी के आखिरी दिन के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। राज्य में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में इस महीने की 26 तारीख को मतदान होगा।