केरल में, राज्य भर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ओणम उत्सव का समापन हो रहा है। त्रिशूर में प्रसिद्ध पुलिकली का आयोजन किया गया। परंपरा के अनुसार, पुलिकली एक बाघ नृत्य है जिसमें कलाकार बाघों की तरह रंगे और सजे-धजे होते हैं। विभिन्न इलाकों से जुलूस त्रिशूर के स्वराज चौराहे पर एकत्रित होकर रैली में शामिल होंगे। राज्य स्तरीय आधिकारिक ओणम समारोह का समापन राजधानी तिरुवनंतपुरम में कल एक सांस्कृतिक रैली के साथ होगा। केरल के राज्यपाल इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
Site Admin | सितम्बर 8, 2025 6:00 अपराह्न
केरल में, ओणम उत्सव का समापन हो रहा है
