केरल में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बीती रात हुआ, जब एक कार कन्नूर जिले के चेरुकुन्नू करीब एलपीजी सिलेंडरों से लदे ट्रक से टकरा गई। कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक महिला और एक नौ वर्ष का लड़का था।
दुर्घटना का शिकार हुए लोग कोझिकोड से कासरगोड जिले के निलेश्वरम लौट रहे थे।