केरल में आज सुबह मतदान शुरू हो गया। मतदाता मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े हैं। कई स्थानों पर पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता भी कतार में खड़े हैं।
राज्य के कई जिलों में लू स्थिति को देखते हुए मतदाताओं को सुबह के समय ही मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है।
बीस संसदीय सीटों के लिए 194 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चुनाव लड़ने वाले कई उम्मीदवार अपना मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं।
केरल में एक करोड़ 43 लाख से अधिक महिलाएं, एक करोड़ 34 लाख से अधिक पुरुष और तीन सौ 67 ट्रांसजेंडर्स सहित दो करोड़ 77 लाख से अधिक मतदाता हैं। राज्य में 30 हजार दो 38 बैलेट इकाई और नियंत्रण इकाई और 32 हजार छह सौ 98 वीआईवीआईपीएटी मशीनों का इस्तेमाल 25 हजार दो सौ 31 मतदान केंद्रों पर किया जा रहा है।
कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूडीएफ, सीपीआईएम की नेतृत्व वाली एलडीएफ और भाजपा की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे है।