अप्रैल 26, 2024 11:45 पूर्वाह्न

printer

केरल में अत्‍यधिक तापमान के बावजूद मतदाताओं में उत्साह, मतदान सुचारू रूप से जारी  

केरल में अत्‍यधिक तापमान के बावजूद कई लोगों ने आज सुबह के समय अपना मताधिकार का उपयोग किया और वहां काफी मतदान केन्‍द्रों पर लम्‍बी कतारे दिखाई दीं। अधिकांश शहरी क्षेत्रों में मतदाता बड़ी संख्‍या में मतदान के लिए पहुंचे हैं। तकनीकी समस्‍याओं के कारण थोड़ी देर कुछ मतदान केन्‍द्रों पर मतदान प्रभावित हुआ। कुल मिलाकर मतदान सुचारू रूप से जारी है।

मतदान के शुरुआती समय में मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन, एलडीएफ संयोजक ई. पी. जयराजन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सथीसन, कांग्रेस नेता वी. एम. सुधीरन और अन्‍य उम्‍मीदवारों- के. सुरेन्‍द्रन, टी. एम. थॉमस इसाक, अभिनेता सुरेश गोपी, कृष्‍ण कुमार तथा हिबी ईडन ने मतदान किया।