नवम्बर 22, 2025 2:16 अपराह्न

printer

केरल: मुख्य निर्वाचन अधिकारी रतन यू. केलकर ने राज्य में एसआईआर की प्रगति की समीक्षा की

केरल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी रतन यू. केलकर ने आज राज्य में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण- एसआईआर की प्रगति की समीक्षा के लिए प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। उन्‍होंने कहा कि राज्‍यभर में 99 प्रतिशत से अधिक गणना प्रपत्र मतदाताओं को वितरित किए जा चुके हैं और शेष अगले दो दिनों में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक 26 लाख भरे हुए प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं और डिजिटलीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। माकपा, कांग्रेस, मुस्लिम लीग और भाकपा सहित प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बूथ स्तरीय अधिकारियों पर कार्यभार और स्थानीय निकाय चुनावों के साथ-साथ एसआईआर के संचालन से उत्पन्न चुनौतियों पर चिंता व्यक्त की। श्री केलकर ने आश्वासन दिया कि बूथ स्तर अधिकारी- बीएलओ पर दबाव नहीं डाला जाएगा और उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में मदद के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला