केरल आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है। वर्ष 1956 में इसी दिन त्रावणकोर, कोचीन और मालाबार क्षेत्रों के विलय से राज्य का गठन हुआ था। इस अवसर पर राज्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य विधानसभा का एक विशेष सत्र भी बुलाया गया है।
केरल सरकार आज एक समारोह में अत्यधिक गरीबी उन्मूलन की घोषणा करेगी। इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने लोगों से राज्य की समृद्धि में योगदान देने, सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने और मलयालम भाषा को बढ़ावा देने का आह्वान किया।