भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज केरल में अलप्पुझा के कारमल कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज वायनाड संसदीय क्षेत्र में तीन जगहों पर नुक्कड़ सभा करेंगी। गौरतलब है कि कि केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है।