मई 14, 2024 11:45 पूर्वाह्न

printer

केरल पुलिस ने नौका डुबोने के मामले में एक मालवाहक जहाज को हिरासत में लिया

केरल की तटीय पुलिस ने कल तड़के एक मछली पकड़ने वाली नौका को टक्कर मारकर डुबोने के मामले में एक मालवाहक जहाज युवराज सागर को हिरासत में लिया है। इस घटना में दो मछुआरों की मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य को जहाज के चालक दल ने बचा लिया था। ये घटना अरब सागर के पोन्नानी तट से लगभग 38 समुद्री मील दूर हुई। पुलिस ने बताया कि जहाज को कोचिन बंदरगाह ले जाया जाएगा।