मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 8, 2024 8:15 पूर्वाह्न

printer

केरल: तीन जिलों में वेस्‍ट नील बुखार के मामले आए सामने, सरकार ने सभी जिलों को सतर्क रहने के दिए निर्देश 

केरल सरकार ने राज्य के तीन जिलों में वेस्‍ट नील बुखार के मामले सामने आने के बाद सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीणा जॉर्ज ने पुष्टि की है कि यह बुखार क्‍यूलेक्‍स मच्छरों से फैलता है। इसकी पहचान थ्रिसुर, मल्लापुरम और कोझिकोड जिलों में की गई है।

श्रीमती जॉर्ज ने सभी जिलों को मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक उपाय करने को कहा है। उन्‍होंने सिरदर्द, वमन, मांसपेशियों में दर्द और खुजली जैसे लक्षण दिखने की स्थिति में लोगों से तत्काल उपचार कराने का आग्रह किया है। श्रीमती जॉर्ज ने कहा कि सिम्‍टोमेटिक उपचार और रोकथाम इस बुखार के फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण है। फिलहाल इस वायरस को नियंत्रित करने के लिए कोई औषधि या टीका उपलब्‍ध नहीं है। इस बुखार का पहली बार केरल में 2011 में पता चला था।