मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 11, 2025 1:38 अपराह्न

printer

केरल: तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने आज शाम 4 बजकर 45 मिनट से 9 बजे तक के लिए अस्थायी रूप से उड़ान संचालन को निलंबित किया

केरल में, तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने आज शाम 4 बजकर 45 मिनट से 9 बजे तक लगभग पांच घंटे के लिए अस्थायी रूप से उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया है। यह श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर की पवित्र ‘पैन्कुनी अरट्टू’ शोभायात्रा के सुचारु संचालन के लिए किया गया है, जो दशकों से हवाई पट्टी को पार करती हुई निकलती है।

   

‘पैन्कुनी उत्सव’ श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का एक भव्य दस दिवसीय त्योहार है। उत्सव के अंतिम दिन की अरट्टू के अवसर पर मंदिर से एक पारंपरिक शोभायात्रा हवाई अड्डे के रास्ते शंखुमुगम समुद्र तट की ओर जाती है। जहाँ मूर्तियों का पवित्र स्नान होता है। इस अरट्टू शोभायात्रा में हजारों लोग भाग लेते हैं। इसकी शुरुआत सदियों पहले हुई थी। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए पहले से ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे और एयरलाइनों ने भी अपनी उड़ानों का समय उसी के अनुसार बदल दिया था।

   

हर साल यह परंपरा दो बार निभाई जाती है और इस अवसर पर हवाई अड्डे का रनवे बंद रहता है। 1932 में हवाई अड्डा स्थापित होने के बाद भी यह परंपरा जारी है, जो इस क्षेत्र की संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण का प्रतीक है।