प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के मेट्रोपोलिटन मोरान मोर अथानासियस योहान के निधन पर दुख व्यक्त किया है। एक सोशन मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि श्री योहान की समाज सेवा और वंचित लोगों के जीवन में सुधार लाने के प्रयास हमेशा याद रखे जाएंगे। श्री मोदी ने मेट्रोपोलिटन योहान के परिवार और बिलिवर्स ईस्टर्न चर्च के श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Site Admin | मई 9, 2024 12:15 अपराह्न
केरल के बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के मेट्रोपोलिटन मोरान मोर अथानासियस योहान के निधन पर प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया दुख
