सितम्बर 5, 2023 1:48 अपराह्न | नया केरल उप-चुनाव

printer

केरल के कोट्टायम में पुथुपल्‍ली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी

केरल के कोट्टायम में पुथुपल्‍ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर 1 बजे 44 दशमलव तीन प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। सात उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में है। मुख्‍य मुकाबला यूडीएफ के चांडी ओमान, एलडीएफ के जाक सी. थॉमस और एनडीए के लि‍जिन लाल के बीच है। यह उपचुनाव पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के दिग्‍गज नेता ओमान चांडी के उत्तराधिकारी का फैसला करेगा। ऊमन चांडी ने रिकॉर्ड 53 वर्षों तक इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व किया है।
पुथुपल्‍ली में 1 लाख 76 हजार 417 मतदाता हैं। वेबकास्टिंग सुविधा के साथ कुल 1 सौ 82 मतदान केन्‍द्र बनाए गये हैं। 10 मतदान केन्‍द्रो का संचालन महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। वोटों की गिनती शुक्रवार 8 सितम्‍बर को होगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला