सितम्बर 20, 2023 12:39 अपराह्न | केरल-निपाह

printer

केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया

केरल के कोझिकोड में कल निपाह का कोई नया रोगी नहीं मिला। 49 व्‍यक्तियों के नमूनों की जांच की गई, जो सभी नेगेटिव पाए गए। अभी 36 नमूनों की जांच के नतीजे प्राप्‍त होने हैं। इस बीच निपाह के तीन रोगियों की हालत स्थिर है जबकि नौ वर्ष के एक बच्‍चे की हालत में सुधार हुआ है।

राज्‍य की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीना जॉर्ज ने संभावना व्‍यक्‍त की है कि वायरस ने अभी तक अपना रूप नहीं बदला है। परंतु, उन्‍होंने कहा कि इस बारे में और अध्ययन की आवश्यकता है।

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन ने कल संवाददाताओं से बताया कि कोझिकोड में निपाह वायरस से उत्‍पन्‍न संकट अभी समाप्‍त नहीं हुआ है। उन्‍होंने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों का मानना है कि वायरल संक्रमण अभी शुरुआती चरण में है और इसका फैलाव रोकने के उपाय किये जा रहे हैं।