जनवरी 9, 2026 12:25 अपराह्न

printer

केरल के कई ज़िलों में हुई एवियन इन्फ्लूएंजा के मामलों की पुष्टि

केरल में अलाप्पुझा जिले की अंबलप्पुझा उत्तर, अंबलप्पुझा दक्षिण, करुवट्टा और पल्लीपड पंचायतों में एवियन इन्फ्लूएंजा के मामलों की पुष्टि हुई है। रोकथाम उपायों के तहत आज और कल प्रभावित क्षेत्रों के एक किलोमीटर के दायरे में लगभग 13 हजार 785 घरेलू पक्षियों को मारा जाएगा। जिलाधिकारी ने 10 किलोमीटर के भीतर पक्षियों, अंडों, मांस और संबंधित उत्पादों के उपयोग, बिक्री और परिवहन पर एक सप्ताह तक प्रतिबंध लगा दिया है।