दिसम्बर 30, 2025 1:47 अपराह्न

printer

केरल के अलाप्पुझा जिले में एवियन फ्लू को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए गए

केरल के अलाप्पुझा जिले में एवियन फ्लू को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। इसके लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में नमूने भेजे गए हैं। रोकथाम को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई गई और तुरंत उपाय शुरू किए गए। प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले मुर्गे-मुर्गियों को मारने का आदेश दिए गए। दो दिन में लगभग 28 हजार मुर्गों को मार दिया गया है। इसी बीच, अलाप्पुझा जिला कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र के दस किलोमीटर के दायरे में मुर्गी उत्पादों की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।