केरल में लोकसभा चुनाव का प्रचार तेजी पकड़ रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेता और स्टार प्रचारक जनसभा और रोड शो कर रहे हैं। राज्य में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह आज कन्नूर जिले में एनडीए के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। वे आज दोपहर बाद तलस्सेरी और मट्टन्नूर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, रेवंत रेड्डी और कांग्रेस के अन्य नेता आगामी दिनों में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के प्रचार के लिए राज्य का दौरा करेंगे।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के लिए प्रचार में जुटे हैं। प्रकाश करात और बृंदा कारात सहित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता भी जनसभाएं कर रहे हैं।