केरल की 15वीं विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। सत्र की शुरूआत राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के संबोधन से होगी। राज्य के वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल 7 फरवरी को 2025-26 का बजट पेश करेंगे। बजट पर चर्चा 10, 11 और 12 फरवरी को होगी। विधानसभा का सत्र 28 मार्च तक चलेगा। राज्यपाल के संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 20, 21 और 22 जनवरी को होगी।