केरल में वायनाड लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों-चेलक्करा आरक्षित और पलक्कड़ में चुनाव प्रचार जोरों पर है। विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार जोर-शोर से प्रचार में लगे हैं। वायनाड और चेलक्करा में इस महीने की 13 तारीख को मतदान होगा। लेकिन पलक्कड़ में 20 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे।
वायनाड में, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन आज कलपेट्टा, मुक्कम और एडवन्ना में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी के लिए प्रचार करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल नीलांबुर में प्रियंका गांधी के समर्थन में जनसभा करेंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवार नव्या हरिदास आज नीलांबुर में अपने मतदाता संपर्क प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
उपचुनाव में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक सीताराम मीणा ने चुनाव में काले धन पर अंकुश लगाने के लिए तैनात किये गये विभिन्न दलों के कामकाज की समीक्षा की।