केरल में पूर्वजों की स्मृति में आयोजित महत्वपूर्ण अनुष्ठान कर्कदक वावु बाली आज तड़के शुरू हो गया है। यह अनुष्ठान राज्य के विभिन्न मंदिरों और नदी तटों पर सामूहिक रूप से मनाया जा रहा है। मलयालम माह कार्किदकम की अमावस्या को यह अनुष्ठान होता है जिसमें पूर्वजो को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। अलुवा में पेरियार नदी के किनारे और विभिन्न तटीय क्षेत्रों में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। प्रशासन ने पर्यावरण अनुकूल अनुष्ठान सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
Site Admin | जुलाई 24, 2025 10:57 पूर्वाह्न
केरल की महत्वपूर्ण अनुष्ठान कर्कदक वावु बाली तड़के हुआ शुरू
