केरल के तिरुवनंतपुरम की जीना जस्टस को पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के कैम्ब्रिज शिक्षक पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। वे संयुक्त अरब अमीरात में, शारजाह के आवर ओन इंग्लिश हाई स्कूल की शिक्षक हैं। सुश्री जस्टस को यह नामांकन धर्मार्थ कार्यों के प्रति उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और समर्पण के लिए मिला है।
इस वर्ष की वैश्विक शिक्षक प्रतियोगिता में 141 देशों से रिकॉर्ड 14,840 नामांकन प्राप्त हुए। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। अब इस पुरस्कार के विजेता के चयन के लिए मतदान होगा, जिसकी घोषणा 29 मई को की जाएगी।