जनवरी 11, 2026 12:08 अपराह्न

printer

यौन दुराचार के मामले में केरल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल मंगुत्ताथिल गिरफ्तार

केरल पुलिस का विशेष जांच दल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक राहुल मंगुत्ताथिल से आज पूछताछ कर रहा है। राहुल को बीती रात साढ़े बारह बजे पालक्काड़ के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। उससे यह पूछताछ यौन दुराचार के मामले में हो रही है। इस मामले में यह राहुल के खिलाफ तीसरा मामला है। पहला मामला दर्ज होने के बाद राहुल को कांग्रेस ने पार्टी से निलंबित कर दिया था।