अक्टूबर 17, 2024 1:58 अपराह्न

printer

केरल, कर्नाटक, माहे और लक्षद्वीप में अगले चार से पांच दिनों तक हो सकती है तेज वर्षा: मौसम विभाग

मौसम विभाग का कहना है कि केरल, कर्नाटक, माहे और लक्षद्वीप में अगले चार से पांच दिनों तक तेज वर्षा सकते हैं। विभाग का यह भी अनुमान है कि तमिलनाडु, गोवा, मध्‍य महाराष्‍ट्र, पुदुचेरी, तटवर्ती आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भी इस हफ्ते हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है। विभाग ने कहा है कि उत्‍तर-पश्चिमी, पूर्वी, मध्‍य और पूर्वोत्‍तर में हफ्ते के दौरान वर्षा का अनुमान नहीं है।