मई 4, 2024 8:05 अपराह्न

printer

केरल और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों पर समुद्री तूफान के रेड अलर्ट की जगह अब ऑरेंज अलर्ट

भारतीय राष्‍ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र ने केरल और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों पर समुद्री तूफान के रेड अलर्ट को संशोधित करके ऑरेंज अलर्ट कर दिया है। यह चेतावनी कल रात साढे 11 बजे तक जारी रहने की संभावना है। इस समय इन तटीय क्षेत्रों में समुद्र की स्थिति शांत है और केरल तट पर अभी तक समुद्र में ऊंची लहरे नहीं उठ रही हैं। हालांकि निचले तटीय क्षेत्रों में समुद्र में रूक-रूककर ऊंची लहरे देखी जा सकती हैं। केरल में अलर्ट की स्थिति जारी है और तटीय क्षेत्रों में सावधानी रखी जा रही है। इस तरह की स्थिति को स्‍थानीय स्‍तर पर कलाकडल के नाम से जाना जाता है। केरल राज्‍य आपदा मोचन प्राधिकरण ने लोगों को तटीय क्षेत्रों में न जाने का निर्देश दिया है। तटीय इलाकों के निवासियों से आवश्‍यकता के अनुसार अस्‍थायी रूप से सुरक्षित स्‍थानों पर जाने को कहा गया है।