भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र ने केरल और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों पर समुद्री तूफान के रेड अलर्ट को संशोधित करके ऑरेंज अलर्ट कर दिया है। यह चेतावनी कल रात साढे 11 बजे तक जारी रहने की संभावना है। इस समय इन तटीय क्षेत्रों में समुद्र की स्थिति शांत है और केरल तट पर अभी तक समुद्र में ऊंची लहरे नहीं उठ रही हैं। हालांकि निचले तटीय क्षेत्रों में समुद्र में रूक-रूककर ऊंची लहरे देखी जा सकती हैं। केरल में अलर्ट की स्थिति जारी है और तटीय क्षेत्रों में सावधानी रखी जा रही है। इस तरह की स्थिति को स्थानीय स्तर पर कलाकडल के नाम से जाना जाता है। केरल राज्य आपदा मोचन प्राधिकरण ने लोगों को तटीय क्षेत्रों में न जाने का निर्देश दिया है। तटीय इलाकों के निवासियों से आवश्यकता के अनुसार अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।
Site Admin | मई 4, 2024 8:05 अपराह्न