मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 2, 2025 2:01 अपराह्न

printer

केरल: एसआईटी ने नेता और अभिनेता एम. मुकेश के खिलाफ कथित दुष्‍कर्म मामले में दाखिल किया आरोप पत्र

केरल में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता और अभिनेता एम. मुकेश के खिलाफ कथित दुष्‍कर्म मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है।

 

एर्नाकुलम न्‍यायिक मैजिस्‍ट्रेट की अदालत में दायर आरोप पत्र में दावा किया गया है कि मुकेश के खिलाफ डिजीटल साक्ष्‍य उपलब्‍ध हैं। एसआईटी ने बताया है कि उसे साक्ष्‍य और गवाहों के बयान मिले हैं। मुकेश के खिलाफ पीडिता को मलयालम फिल्‍म स्‍टार संगठन में सदस्‍यता दिलाने का वादा कर उसके साथ कथित तौर पर दुष्‍कर्म करने का आरोप है।

 

पिछले साल हेमा समिति की रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा उद्योग में महिलाओं के खिलाफ उत्‍पीड़न का खुलासा किया गया था। इसमें महिलाओं के विरुद्ध शोषण, उत्‍पीडन और कार्य स्‍थल पर अनुचित व्‍यवहार जैसे चौंकाने वाले तथ्‍य सामने आए थे।