मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2024 2:06 अपराह्न

printer

केरल उच्च न्यायालय ने न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए विशेष पीठ गठित करने का निर्णय लिया

केरल उच्च न्यायालय ने न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए एक विशेष पीठ गठित करने का निर्णय लिया है। हेमा समिति ने मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार किया था।

 

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मुहम्मद मुस्ताक और न्यायमूर्ति एस मनु की खंडपीठ ने कहा कि इस पीठ में महिला न्यायाधीश सदस्या होंगी।

 

उच्‍च न्‍यायालय की खंडपीठ समिति की रिपोर्ट को जारी सामग्री की रिलीज के खिलाफ एक फिल्म निर्माता की अपील पर विचार कर रही थी।

 

केरल सरकार ने मलयालम फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न, अपर्याप्त बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा की कमी सहित महिलाओं के सामने आने वाले विभिन्न मुद्दों पर विचार करने के लिए न्यायमूर्ति हेमा समिति का गठन किया गया था। पिछले महीने इस समिति की रिपोर्ट का संशोधित संस्करण जारी होने के बाद कई महिलाओं ने कुछ प्रमुख फिल्मी हस्तियों के खिलाफ खुलकर अपनी बात रखी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला