केरल के उच्च न्यायालय ने आज मलयालम अभिनेता सिद्दीकी के विरुद्ध दर्ज दुष्कर्म मामले में जमानत याचिका की स्वीकृति देने से इनकार कर दिया। यह मामला सिद्दिकी के विरूद्ध एक अभिनेत्री द्वारा 2016 में शिकायत दर्ज कराने पर आधारित है। अभिनेत्री ने सिद्दिकी को अपने साथ दुष्कर्म का आरोपी ठहराया था। पिछले महीने प्रकाशित हेमा कमेटी की रिपोर्ट के तुरंत बाद पूर्व अभिनेत्री अपनी शिकायत लेकर आई। कथित रिपोर्ट में मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं की दयनीय स्थिति उभरकर सामने आई। उसके बाद मलयालम फिल्म उद्योग के अभिनेताओं, निर्देशकों और निर्माताओं के विरूद्ध अभिनेत्रियों ने लगातार कई शिकायतें दर्ज कराई हैं।
हाल ही में मलयालय मूवी आर्टस्ट्रिस एसोसिएशन के महासचिव चुने गये सिद्दिकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस घटना के बाद अध्यक्ष मोहनलाल की अध्यक्षता वाली पूरी समिति के सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया। सिद्दीकी का कहना है कि हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद अभिनेत्री 2019 के बाद सोशल मीडिया पर दुष्कर्म का लगातार गंभीर आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है।
पूर्व अभिनेत्रियों द्वारा अपने शोषण का खुलासा किये जाने के बाद विभिन्न फिल्मी हस्तियों के विरुद्ध पुलिस 11 प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है।