एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के सदस्यों की हड़ताल के कारण 80 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं और बडी संख्या में उड़ानों में देरी हुई। एयरलाइंस के चालक दल के कर्मचारियों ने प्रबंधन की कुछ नीतियों के खिलाफ सामूहिक रूप से बीमारी की छुट्टी ले ली। केरल में चार अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों से कल रात से उड़ानें बाधित रहीं।
कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से चार अंतर्राष्ट्रीय उडानें और बेंगलुरु के लिए एक घरेलू उड़ान रद्द कर दी गई। शारजाह, बहरीन, दम्माम और मस्कट जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी रद्द कर दी गईं। मस्कट, बहरीन और दम्माम से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें भी रद्द कर दी गईं।
खबर है कि राजधानी तिरुवनंतपुरम में शारजाह, दुबई, मस्कट और अबूधाबी जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गईं। कोजीकोड में दोहा, जेद्दाह, रास अल खैमाह, दुबई और कुवैत जाने वाली उड़ानें भी बाधित हुईं जबकि कन्नूर में मस्कट, शारजाह और अबूधाबी की उड़ानें रद्द की गईं। उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई और हवाई अड्डों पर पहुंचने पर ही उन्हें इसकी जानकारी मिली। कई यात्रियों के सामने ड्यूटी पर समय से न पहुंचने के कारण नौकरी चले जाने का खतरा भी पैदा हो गया।