मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2024 8:56 अपराह्न

printer

केन्‍या में तेज वर्षा के कारण बांध टूटने से माई माहियू क्षेत्र में 40 से अधिक लोग मारे गये

 

केन्‍या में तेज वर्षा के कारण आज बांध टूटने से माई माहियू क्षेत्र में 40 से अधिक लोग मारे गये। इसके साथ ही केन्‍या में बाढ में मरने वालों की संख्‍या 120 से अधिक हो गई है। हाल के दिनों में पूर्वी अ‍फ्रीका में अल-नीनो मौसम चक्र के कारण तेज वर्षा हो रही है। केन्‍या के मौसम विभाग ने महीने की शुरूआत में चेतावनी दी थी कि मई तक केन्‍या में मूसलाधार वर्षा हो सकती है। इसके अलावा बुरूंडी में भी लगभग एक लाख लोग विस्‍थापित हो गये हैं तथा तंजानिया में 58 लोगों की मौत हो गई है और कई हजार लोग बेघर हो गये हैं। पिछले साल के अंत में पूर्वी अफ्रीका में वर्षा के मौसम के दौरान रिकॉर्ड बाढ आई थी।