जनवरी 18, 2026 8:00 पूर्वाह्न

printer

भारत-केन्या रक्षा प्रदर्शनी में भाग लेंगे रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार

रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार, चार सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कल केन्या में आयोजित होने वाली तीसरी भारत-केन्या रक्षा प्रदर्शनी और संगोष्ठी में भाग लेंगे। तीन दिवसीय यह कार्यक्रम रक्षा उत्पादन विभाग की ‘ब्रांड इंडिया’ योजना के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस आयोजन के दौरान 20 भारतीय रक्षा कंपनियां रक्षा उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन करेंगी।

मंत्रालय ने यह बताया कि रक्षा सचिव इस दौरान केन्या के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे, जिसका उद्देश्य भारत की रक्षा विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ावा देना और आपसी सहयोग के अवसरों का पता लगाना है।