नवम्बर 2, 2025 7:22 पूर्वाह्न

printer

केन्‍या: भारी बारिश से भूस्‍खलन में 21 की मौत, 30 लापता

केन्‍या में मूसलाधार बारिश से हुए भूस्‍खलन में मृतकों की संख्‍या 21 हो गई है। यह घटना केन्‍या के पश्चिमी हिस्‍से मराकवेट ईस्‍ट में हुई। केन्‍या के गृहमंत्री किपचूंबा मर्कोमैन ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में बताया कि 30 लोग अब भी लापता है, जबकि 25 गंभीर रूप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पतालों में भेजा गया है।
 
 
केन्‍या का रेड क्रॉस राहत और बचाव कार्यों में मदद कर रहा है। रेड क्रॉस ने बताया है कि ज्‍यादातर प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्‍खलन के कारण सड़क मार्ग से जाना संभव नहीं हो पा रहा है।