अप्रैल 19, 2024 12:40 अपराह्न

printer

केन्‍या के सेना प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओगोला की देश के पश्चिमी हिस्से में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्‍यु हो गई

केन्‍या के सेना प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओगोला की देश के पश्चिमी हिस्से में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्‍यु हो गई है। उनके साथ नौ अन्य सैन्यकर्मियों की भी मृत्‍यु हो गई है। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने टेलीविजन पर यह घोषणा की।
विलियम रूटो ने बताया कि हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें ओगोला और अन्य सैन्‍यकर्मियों की मौत हो गई। दुर्घटना में दो लोग बचे है।
श्री रुटो ने बताया कि जनरल ओगोला, देश के उत्तरी रिफ्ट क्षेत्र में सैन्य शिविर का दौरा करने और स्कूल के नवीकरण कार्य का निरीक्षण करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं की एक टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। केन्‍या में आज से तीन दिन का शोक रहेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला