केन्या के एक दल ने मंदसौर में गांधीसागर अभयारण्य में चीता पुनर्स्थापना योजना अन्तर्गत बनाए गए बाड़े का निरीक्षण किया। केन्या से आए 6 सदस्यीय दल को वन विभाग के अधिकारियां ने चीता पुनर्स्थापना के लिए की गई तैयारियों और श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता प्रोजेक्ट के एक साल का ब्यौरा दिया। दल ने यहां चीता प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए बाड़े का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि कि चीता पुनर्स्थापन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने दक्षिण अफ्रीका व नामीबिया के साथ पहले ही अनुबंधन पर हस्ताक्षर कर लिया है।
Site Admin | मई 23, 2024 3:00 अपराह्न
केन्या के एक दल ने गांधीसागर अभयारण्य में चीता पुनर्स्थापना योजना बाड़े का निरीक्षण किया