उमाकांत-प्रदीप सायं पूल-1 22/7/2024
40 लोकसभा – विशेष सहायता
केन्द्र सरकार ने राज्यों को पूंजीगत व्यय और निवेश की विशेष सहायता की पूर्न:गठित और विस्तारित योजना जारी रखने का निर्णय लिया है। राज्य सरकारों से इस योजना के बारे में मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री की राज्य सरकारों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व बैठकों में भी राज्यों के लिए पूंजीगत व्यय की विशेष योजना का समर्थन किया गया है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट 2024-25 के भाषण में राज्यों के लिए पूंजीगत व्यय और निवेश की विशेष योजना 2024-25 की घोषणा की थी और इसके लिए एक लाख तीस हजार करोड रुपए से अधिक का योजनागत खर्च आवंटित किया था। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकारों को नागरिकों पर केन्द्रित और विशिष्ट क्षेत्रों से जुड़े लक्ष्य आधारित आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया पूरी होने पर 75 करोड़ रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। यह योजना वित्त वर्ष 2020-21 में शुरू की गई थी।