केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश के 20 जिलों में 100 आदिवासी छात्रावासों के निर्माण की मंजूरी दी है। इन जिलों के हर ब्लॉक में 2-2 ट्राइबल छात्रावास बनाए जायेंगे। सभी आदिवासी छात्रावास 4-4 करोड़ रूपये की लागत से बनाए जायेंगे और 100-100 सीटर होंगे। गौरतलब है कि देश के सभी जनजातीय बहुल गांवों के समग्र विकास एवं कल्याण के लिये केन्द्र सरकार द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में प्रदेश के 51 जिलों के 11 हजार 377 जनजातीय बहुल गांवों का विकास किया जायेगा। इस अभियान से करीब 3 लाख से ज्यादा आबादी को सीधे तौर पर लाभ होगा।