केन्द्र सरकार ने बाढ़ प्रबंधन और नदी की साफ-सफाई को लेकर पक्षपात करने के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोप को खारिज कर दिया है। सोशल मीडिया पोस्ट में जल शक्ति मंत्रालय ने कहा है कि भारत सीमा पार नदी के मुद्दों पर भूटान के साथ पहले से ही काम कर रहा है और बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रमों के अंतर्गत राज्य को 1,290 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी की गई है।
मंत्रालय ने बताया है कि गंगा कार्य योजना और नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत पश्चिम बंगाल में 5,600 करोड़ रुपए से अधिक की 62 परियोजनाओं पर काम शुरू किया गया है। इसके अतिरिक्त पश्चिम बंगाल मे नदी के पुनरुद्धार कोलकाता में टॉली नुल्हा नहर के पुनरुद्धार से जुड़ी परियोजना को मंजूरी दी गई है।