केन्द्र सरकार ने ‘प्रसाद योजना’ के तहत छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में तीर्थ सुविधा विकास परियोजनाओं के लिए 48 करोड़ 44 लाख रुपये की मंजूरी दी है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज राज्यसभा में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के लिए ‘स्वदेश दर्शन योजना’ के अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय ने लगभग पांच हजार दो सौ नब्बे करोड़ रुपये की छिहत्तर परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें छियानवे करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत “जशपुर-कुनकुरी-मैनपाट-कमलेशपु र-महेशपुर-कुरदर-सरोधादादर-गं गरेल- कोंडागांव-नाथिया नवा गांव जगदलपुर-चित्रकूट-तीर्थगढ़ का विकास“ शामिल है। वहीं, स्वदेश दर्शन ‘टू प्वॉइंट ओ’ के अंतर्गत ’बिलासपुर’ और ’जगदलपुर’ की पहचान की गई है।
Site Admin | नवम्बर 28, 2024 9:54 अपराह्न
केन्द्र सरकार ने ‘प्रसाद योजना’ के तहत मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में तीर्थ सुविधा विकास के लिए 48.44 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
