मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 3, 2024 7:32 अपराह्न

printer

केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पायलट प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ

केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पायलट प्रोजेक्ट का आज शुभारंभ किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने केंद्रीय बजट में इस योजना की घोषणा की थी और इसका उद्देश्य पांच वर्षों में देश की शीर्ष पांच सौ कंपनियों में एक करोड युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। कार्पोरेट कार्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि सरकार ने इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए आठ सौ करोड रुपये की राशि निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य वित्त वर्ष दो हजार चौबीस-पच्चीस में सवा लाख इंटर्नशिप देने का है। इस योजना का कार्यान्वयन ऑनलाइन पोर्टल पीएम इंटर्नशिप डॉट एमसीए डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवार इस महीने की बारह से पच्चीस तारीख तक इस पोर्टल पर इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।