मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 2, 2024 10:21 पूर्वाह्न

printer

केन्‍द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश के पांच करोड लोगों को पक्‍का मकान दिया- जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि भाजपा ने दस वर्षो में स्‍थायी सरकार दी है जिससे तीन तलाक, और अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण जैसे महत्‍वपूर्ण मुद्दों के समाधान में मदद मिली है। श्री नड्डा ने महाराष्‍ट्र के बुलढाना के संग्रामपुर ताल्‍लुका में भाजपा महागठबंधन के उम्‍मीदवार प्रतापराव जाधव के समर्थन में जनसभा की।

पिछले दस वर्षो मे एनडीए सरकार की उपलब्धियों का उल्‍लेख करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश के पांच करोड लोगों को पक्‍का मकान दिया है और वंचित वर्ग लोगों के लिए पेयजल, बिजली और मुफ्त राशन जैसी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित की हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत को हमेशा मजबूत, स्‍थायी और निर्णायक सरकार की जरूरत है। उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत आज पांचवी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है और भाजपा के सत्‍ता में वापस आने पर जल्‍द ही तीसरी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था तथा 2047 तक विकसित भारत बन जाएगा।