केन्द्र सरकार ने पीएमश्री योजना के तहत तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 52 शालाएं स्वीकृत की है। इसमें पहली से बारहवीं तक की 47 शालाएं और कक्षा छठवीं से बारहवीं तक की पांच शालाएं शामिल हैं। इससे पहले प्रदेश में प्रथम चरण में दो सौ ग्यारह शालाओं को पीएमश्री योजना में शामिल किए जाने की स्वीकृति मिली थी। इस प्रकार राज्य में कुल दो सौ तिरसठ शालाओं को पीएमश्री योजना के अंतर्गत मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किए जाने की स्वीकृति मिल चुकी है। प्रथम चरण में पीएमश्री योजना के तहत स्वीकृत शालाओं को अपग्रेड किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान और गणित के लिए अत्याधुनिक लैब्स, खेल सुविधाएं और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं विकसित की जाएगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पीएमश्री योजना का शुभारंभ उन्नीस फरवरी दो हजार चौबीस को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया था।
Site Admin | जुलाई 11, 2024 8:05 अपराह्न
केन्द्र सरकार ने पीएमश्री योजना के तहत तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 52 शालाएं स्वीकृत की
