केन्द्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए संक्षिप्त अवधि रखरखाव अनुबंध-एस.टी.एम.सी और प्रदर्शन आधारित रखरखाव अनुबंध-पी.बी.एम.सी. योजनाओं के तहत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में राष्ट्रीय राजमार्गों के रखरखाव के लिए 81 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर को 96 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्गों को एस.टी.एम.सी कार्य के लिए 34 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि 28 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के पी.बी.एम.सी.कार्य के लिए 37 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
इसी तरह लद्दाख में एस.टी.एम.सी योजना के तहत 6 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग के रखरखाव के लिए 10 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इस वर्ष पी.बी.एम.सी. की किसी परियोजना को मंजूरी नहीं दी गई है।