केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में 324 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 892 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीते तीस सितंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ नई दिल्ली में हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दी थी। श्री गडकरी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर भारत सरकार द्वारा इन प्रस्तावों को मंजूर किए जाने की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ के बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर, बिलासपुर और खैरागढ़ जिलों में आठ सड़क खंडों के विकास के लिए स्वीकृति दी गई है।
Site Admin | अक्टूबर 9, 2024 5:56 अपराह्न
केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में 324 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 892 करोड़ रुपए स्वीकृत किए