मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 9, 2024 3:20 अपराह्न

printer

केन्द्र सरकार ने गया में आईएमसी के लिए परियोजना को मंजूरी दी

केन्द्र सरकार ने गया में एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर-आईएमसी के लिए परियोजना को मंजूरी दी है। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने बताया कि राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास और कार्यान्वयन ट्रस्ट- एनआईसीडीआईटी के न्यासी बोर्ड ने इस संबंध में स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके लिए राज्य सरकार ने गया जिले के शेरघाटी उपविभाग के अंतर्गत डोभी ब्लॉक में जमीन चिन्हित की है।

 

श्री पौंड्रिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि इस परियोजना मेें एक हजार तीन सौ पचास करोड़ रूपये से अधिक के निवेश की संभावना है। उन्होंने बताया कि एक हजार छह सौ सत्तर एकड़ क्षेत्रफल के साथ यह राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होगा। उल्लेखनीय है यह परियोजना अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे के दायरे में है।