केन्द्र सरकार ने किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए बासमती चावल से न्यूनतम निर्यात शुल्क हटाने के साथ ही खाद्य तेलों के आयात शुल्क में बढ़ोतरी और प्याज के निर्यात शुल्क में कमी करने निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि इसका फायदा छत्तीसगढ़ के किसानों को भी मिलेगा। उन्होंने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से निश्चित रूप से सोयाबीन, बासमती, प्याज, सरसों, सूरजमुखी और मूंगफली के उत्पादक किसानों के आय में वृद्धि होगी। इसका लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों को भी मिलेगा।
Site Admin | सितम्बर 14, 2024 7:22 अपराह्न
केन्द्र सरकार ने किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए खाद्य तेलों के आयात शुल्क में बढ़ोतरी और प्याज के निर्यात शुल्क में कमी करने निर्णय लिया
