केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड को 84 और पीएमश्री विद्यालयों के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है। अब राज्य में कुल 225 पीएमश्री विद्यालय हो गए हैं। इससे आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त करने के और अधिक अवसर मिल पाएंगे। इन विद्यालयों की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट प्रस्ताव 2024-25 पर वर्चुअल माध्यम से विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। साथ ही वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में राज्य स्तर से द्वितीय चरण में चयनित 84 पीएमश्री विद्यालयों के लिए प्रस्तावित 78 दशमलव छह-आठ करोड़ के बजट प्रस्ताव पर मदवार चर्चा हुई।
Site Admin | जुलाई 5, 2024 4:50 अपराह्न
केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड को 84 पीएमश्री विद्यालयों की स्वीकृति दी
