मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 5, 2024 4:50 अपराह्न

printer

केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड को 84 पीएमश्री विद्यालयों की स्वीकृति दी

केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड को 84 और पीएमश्री विद्यालयों के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है। अब राज्य में कुल 225 पीएमश्री विद्यालय हो गए हैं। इससे आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त करने के और अधिक अवसर मिल पाएंगे। इन विद्यालयों की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट प्रस्ताव 2024-25 पर वर्चुअल माध्यम से विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। साथ ही वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में राज्य स्तर से द्वितीय चरण में चयनित 84 पीएमश्री विद्यालयों के लिए प्रस्तावित 78 दशमलव छह-आठ करोड़ के बजट प्रस्ताव पर मदवार चर्चा हुई।