केन्द्र सरकार ने अपना बजट पेश किया। बजट में हर वर्ग को ध्यान में रख कर तैयार किया गया था। बजट के बाद जिला सोलन के लोगो ने अपनी मिली जुली प्रतिक्रया सांझा की व बजट को सर्वहितकारी बताया वहीं कई चीजे जो बजट में रह गई है उसे अगले बजट में पूरी करने की उम्मीद जिला सोलन के लोगो में है।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए जिला सोलन के लोगो ने बताया कि बजट सर्वहितकारी है। इसमें , बेरोजगारी , शिक्षा , कृषी टैक्स सहित सभी चीजों का वर्णन है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती सहित अनेको चीजे किसानो के लिए विभिन्न योजनाएं सभी वर्गो को हितकारी साबित होगी । वहीं सबसे बडे औद्योगिक क्षेंत्र बीबीएन के लिए विशेश पैकेज ना मिलने से लोग मायूस भी दिखे व उम्मीद जताई की अगले बजट में इसे पूरा किया जायेगा ।
Site Admin | जुलाई 23, 2024 9:07 अपराह्न
केन्द्र सरकार ने अपना बजट पेश किया
