मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 28, 2024 6:50 अपराह्न

printer

केन्द्र सरकार नशीली दवाओं के खतरे से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठा रही हैः नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि केन्द्र सरकार नशीली दवाओं के खतरे से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। आकाशवाणी से आज मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से देश को नशीली दवाओं से मुक्त करने का आह्वान किया। मन की बात कार्यक्रम को देशभर सहित छत्तीसगढ़ में भी सुना गया। केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आज अंबिकापुर स्थित पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में मन की बात कार्यक्रम को सुना।

 

मन की बात श्रवण कार्यक्रम में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, कलेक्टर विलास भोसकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला