सितम्बर 6, 2024 9:12 अपराह्न

printer

केन्द्र सरकार द्वारा घोषित बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान बीआरएपी-2022 में यूपी टॉप अचीवर राज्य

केन्द्र सरकार द्वारा घोषित बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान बीआरएपी-2022 में यूपी टॉप अचीवर राज्य बनकर उभरा है। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह ऐलान करते हुए प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी को टॉप अचीवर राज्य का अवार्ड देकर सम्मानित किया। श्री नंदी ने राष्ट्रीय औद्योगिक विकास कॉरिडोर कार्यक्रम के तहत बुंदेलखंड और मध्यांचल क्षेत्र से एक-एक शहर को शामिल किये जाने का अनुरोध किया है। केंद्र ने हाल में प्रयागराज और आगरा को इसमें शामिल करने का ऐलान किया है।

दिल्ली में उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग की ओर से कल उद्योग समागम में उत्तर प्रदेश को व्यापार और नागरिक केन्द्रित सुधार क्षेत्र में टॉप अचीवर घोषित किया गया। श्री नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयास, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और बेहतर औद्योगिक नीति की वजह से प्रदेश में व्यापार ओर नागरिक केन्द्रित सुधार क्षेत्र में काफी बदलाव आया है।